लातेहार। जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के मुरपा -लपरा मार्ग में रविवार को ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गयी। इस घटना में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में नरेश उरांव (24) , पप्पू उरांव (26) और सुनील उरांव ( 22) हैं। तीनों बारियातू प्रखंड के बठहेट गांव के रहने वाले थे।
जानकारी के अनुसार तीनों युवक बालूमाथ के मारंगलोइया जतरा मेला देखने के लिए अपने बाइक से जा रहे थे। इसी बीच मुरपा -लपरा मार्ग के समीप रामघाट के तीखी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर और बाइक में टक्कर हो गई । इससे मौके पर ही तीनों युवक की मौत हो गई। बाद में घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया।