रांची। बुढ़मू थाना क्षेत्र स्थित साडम गांव में तालाब निर्माण में लगे हाइवा और पोकलेन को टीपीसी संगठन के सदस्यों ने जला दिया है। बीते देर रात करीब 10 बजे घटना को अंजाम दिया है। 6 कि संख्या में आये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। तालाब निर्माण का कार्य मनोज गुप्ता द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह घटना टीपीसी संगठन के जोनल कमांडर दिनेश जी के निर्देश पर हुआ है। यह काम भूमि संरक्षण विभाग से मिला था। जिसको लेकर पूर्व में काम नहीं लेने को लेकर भी धमकी भरा कॉल आया था। घटना की सूचना मिलने के बाद बुढ़मू थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। इस घटना में टीपीसी संगठन द्वारा कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गयी है।

मुंशी से पैसों को लेकर किया था बातचीत
पीड़ित मनोज ने बताया कि तालाब निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व टीपीसी संगठन द्वारा मुंशी को खबर भेजवाया था। जिसमें संगठन द्वारा बोला गया था कि पैसा देने के बाद ही काम शुरू करना। मुंशी ने इस मामले की जानकारी भी दी थी।

हालांकि, यह विवाद कई दिन पूर्व से चला आ रहा था। जब इसका टेंडर होना था। काम नहीं लेने को लेकर जोनल कमांडर दिनेश जी का कॉल आया था। जिसमें बोला गया था कि काम दूसरा व्यक्ति करेगा। इस मामले में बुढ़मू थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया था। मगर, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है।

Share.
Exit mobile version