कोलंबों: श्रीलंका अपने पड़ोसी देश भारत, चीन एवं रुस सहित 35 देशों के पर्यटकों के लिए एक अक्टूबर 2024 से वीजा मुक्त प्रवेश शुरु करेगा. श्रीलंका के समाचार पत्र डेली मिरर ने पर्यटन मंत्री हरिन फर्नांडो के हवाले से यह जानकारी दी है. इस सूची में कजाकिस्तान, बेलारूस, नेपाल, अधिकांश यूरोपीय संघ के देश, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और इजरायल सहित कई मध्य पूर्वी देश, कई दक्षिण पूर्व एशियाई देश, जापान, दक्षिण कोरिया और अन्य राष्ट्र शामिल हैं. हरिन फर्नांडो ने कहा था कि श्रीलंका चीन, रूस, भारत, थाईलैंड और इंडोनेशिया के पर्यटकों के लिए वीजा शुल्क खत्म करने का इरादा रखता है. उन्होंने कहा कि इस निर्णय का उद्देश्य इन देशों से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करना और आने वाले वर्षों में श्रीलंका में सालाना 50 लाख पर्यटकों के लक्ष्य को प्राप्त करना है. जिससे कि श्रीलंका का कारोबार भी बढ़ेगा और निवेश की संभावनाएं भी बढ़ेगी.