रांची : झारखंड की राजधानी रांची का पर्यटक 24 वर्षीय विशाल उरांव पुरी घूमने के दौरान समुद्र में डूब गया. मृतक विशाल उरांव पहाड़ी टोला का रहने वाला था. वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यालय में कार्यरत था. समुद्र में डूबने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय गोताखोरों ने काफी बचाने का प्रयास किया. लेकिन, काफी मशक्कत के बाद उसके बॉडी को समुद्र से निकाला गया हैं. फिर स्थानीय पुलिस ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. इनके बाद परिजन रांची से पूरी के लिए रवाना हुए हैं.
सीएम कार्यालय के 21कर्मचारी घूमने गए थे पुरी
सूचना है कि मुख्यमंत्री कार्यालय के लगभग 21 कर्मचारी भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पुरी गए थे. सभी लोग चक्रतीर्थ रोड के एक होटल में रुके. दोपहर में विशाल उरांव और उसके साथी शंकर इंटरनेशनल के पास समुद्र में नहा रहे थे. तेज बहाव के कारण विशाल समुद्र में बह गया और डूब गया. बाकी, अन्य लोगों ने सहायता के लिए तुरंत ‘112’ डायल किया, जिसके बाद लाइफगार्ड और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. हालांकि, जब तक उसे बचाया गया, वह मृत पाया गया. सी बीच पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी हैं.