बोकारो : जिले के तेनुघाट और आदिवासियों के अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल लुगुबारी घंटाबाड़ी मे पर्यटन की संभावनाओं को आंकने के लिए झारखंड के पर्यटन और युवा कार्य के सचिव के नेतृत्व में एक टीम ने बोकारो का दौरा किया. इस दौरान पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किए जाने वाले विकास योजनाओं पर चर्चा हुई और तेनुघाट डैम में प्रस्तावित चिल्ड्रेन पार्क और कैफेटेरिया के डीपीआर पर चर्चा की गई.

सचिव के नेतृत्व में इस टीम ने लालपनिया के लुगुबारी घंटाबारी का भी दौरा किया. यहां पर निर्माणाधीन ट्राइबल म्यूजियम का भी जायजा लिया. सचिव ने काम कर रहे एजेंसी को अपने काम में तेजी लाने का जहां निर्देश दिया, वहीं सांस्कृतिक सामुदायिक भवन जलप्रपात का भी अवलोकन किया. सचिव के साथ पर्यटन निदेशक अंजलि यादव, बोकारो के उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी प्रियदर्शी आलोक आदि भी शामिल थे. इस टीम ने माना की बोकारो जिले के इन दोनों इलाकों में पर्यटन की बेहतर संभावनाएं हैं और यहां पर्यटन के रूप में काम करने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें: रघुवर दास : टाटा स्टील की नौकरी छोड़ राजनीति में आये, बने मुख्यमंत्री और अब ओडिशा के गवर्नर

Share.
Exit mobile version