रांची: कोकर स्थित डॉ स्वाति क्लीनिक डेंटल एंड हेल्थ केयर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां 11 दिन के एक नवजात के मुंह में दांत था. जिसे निकलवाने के लिए चुटिया की एक महिला उनके क्लिनिक पहुंची. डेंटिस्ट डॉ स्वाति ने बताया कि जन्मजात शिशु का दांत होना दुर्लभ माना जाता है. उन्होंने कहा कि एक हजार बच्चों में किसी एक नवजात में ऐसी समस्या होती है. उन्होंने कहा कि सुन्न करने वाली क्रीम लगाकर शिशु के दांत को निकाल दिया. दांत की वजह से शिशु को काफी दर्द हो रहा था. वहीं उसे दूध पीने में भी कठिनाई हो रही थी.
क्लीनिक में विश्व स्तरीय सुविधा
डॉ स्वाति ने बताया कि उनके क्लिनिक में विश्व स्तरीय मानक के अनुसार बी क्लास ऑटोक्लेव मशीन मौजूद है. डिजिटल ओरल स्कैनर से दांत का नाप लिया जाता है. वहीं डिजिटल ओरल कैमरा से मुंह के प्रॉब्लम को लाइव स्क्रीन पर देखा जाता है. क्लीनिक में विश्व स्तरीय आधुनिक मशीनों व उपकरणों से दांतों से जुड़ी बीमारियों का इलाज किया जाता है. क्लीनिक में स्वच्छता और इलाज की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाता है. जिससे कि इलाज के लिए आने वाले मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो.