रांची : पिछले कई दिनों से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है. बादल व बारिश के कारण दो दिनों में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है. रविवार को भी रांची समेत राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहा.
पिछले 24 घंटे में संताल परगना और उत्तरी झारखंड के कई हिस्सों में बारिश हुई. 27 फरवरी को राजधानी रांची और आसपास के इलाके में भी गर्जन के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम की स्थिति को देखते हुए बीएयू के वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि राज्य में एक-दो दिनों में ओलावृष्टि की संभावना है. इससे खड़ी फसल गिर सकती है. फल भी गिर सकते हैं. भारी वर्षा या ओलावृष्टि से सब्जियों की नर्सरी बचाने के लिए पॉलीथिन का कवर लगा दें या पुआल से ढंक दें. वर्षा के बाद फसलों में यूरिया का छिड़काव करें. गेहूं में रतुआ रोग लग सकता है. इससे बचने के लिए फसल में डाइथेन एम-45 (2.5 ग्राम प्रति लीटर) की दर से छिड़काव करें.