Joharlive Team
- हटिया ग्रिड अपग्रेड कार्य की वजह से तीसरे दिन रहेगा प्रभाव।
- राजभवन, हरमू, रातू, ब्राम्बे, टाटीसिलवे, बेड़ो एवं कांके क्षेत्र के सभी फीडर रहेंगे बंद।
रांची : राजधानी को बिजली आपूर्ति करने वाले प्रमुख ग्रिड हटिया ग्रीड में अपग्रेड कार्य की वजह से मंगलवार को रांची के बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप रहेगी। बिजली वितरण निगम से मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन सभी डिविजन में सुबह 8:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति नहीं होगी। शाम 6:00 बजे के बाद स्थिति सामान्य होगी।
बता दें कि हटिया ग्रिड अपग्रेड का कार्य चल रहा है, जिसके कारण मंगलवार को तीसरे दिन बिजली कटौती की समस्या होगी। इसके पहले दो दिनों तक यह स्थिति उत्पन्न हुई है। जाहिर है बिजली नहीं रहने के कारण लोगों के घरों में पानी, मोबाइल चार्जिंग, हीटर, गीजर या आयरन जैसे कार्य प्रभावित होंगे इनके लिए तैयारी कर ले।
इन इलाकों में नहीं होगी आपूर्ति –
अपग्रेड कार्य के दौरान हटिया ग्रिड से निकलने वाली 133 केवी लाइन बंद रहेगी इस दौरान राजभवन ब्राह्मण रातू बेड़ो टाटीसिल्वे नामकुम कटहल मोर कहां के अपर बाजार रातू रोड हरमू रोड ओरमांझी दीपा टोली बूटी मोड़ कांके रोड कहां के पिस्का मोड़ पहाड़ी मंदिर के साथ शहर के अन्य क्षेत्र जो हटिया ग्रिड पर निर्भर करते हैं वहां बिजली की आपूर्ति नहीं हो सकेगी।
अन्य इलाकों पर भी रहेगा असर –
अपग्रेड कार्य के दौरान शहर के शेष क्षेत्रों में भी बिजली प्रभावित रह सकती है। कम आपूर्ति की वजह से लोड शेडिंग जैसी समस्या उत्पन्न होगी। जिसकी वजह से कई घंटों तक बाकी क्षेत्रों को भी बिजली नसीब नहीं हो सकेगी। ऐसे में विभाग ने खेद जताया है और लोगों से अपनी तैयारी करने की अपील की है।