Uttar Pradesh : आस्था और आध्यात्मिकता के महापर्व महाकुंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेंगी. राष्ट्रपति का यह दौरा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. संगम में डुबकी लगाने के बाद वह पूजा-अर्चना करेंगी और संतों-महात्माओं का आशीर्वाद लेंगी.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की महाकुंभ यात्रा को लेकर प्रयागराज प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. उनके आगमन के दौरान संगम क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे इलाके पर निगरानी रखी जाएगी. वीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि आम श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगा चुके हैं डुबकी
गौरतलब है कि इससे पहले 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी. प्रधानमंत्री ने पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि की कामना की थी. अब राष्ट्रपति के आगमन से कुंभ मेले की आध्यात्मिक महत्ता और बढ़ गई है.
महाकुंभ का महत्व
महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन माना जाता है, जिसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु संगम में स्नान करने आते हैं. मान्यता है कि संगम में स्नान करने से सभी पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की यात्रा श्रद्धालुओं के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगी, जिससे कुंभ मेले की गरिमा और भी बढ़ेगी.
Also Read :रांची के 6 अंचलों में एक साथ 10 डिसिमल जमीन तक के मामलों का हुआ निपटारा
Also Read :हजारीबाग का किसान बना तीन कोयला कंपनियों का मालिक, बनारस GST ने भेजा 2 करोड़ का नोटिस
Also Read :महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, 4 की मौ’त 7 घायल
Also Read :विसर्जन में फायरिंग करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
Also Read :बेटी श्रद्धा वाकर के अंतिम संस्कार के इंतजार में पिता का भी निधन