- ऑटो व ई रिक्शा का परिचालन दिन के 11 बजे से लेकर रात 8 बजे तक रहेगा बंद
- भारी वाहनों की शहर में रहेगी नो एंट्री, सामान्य वाहनों को लेकर भी विशेष दिशा-निर्देश
रांची : रांची के मोरहाबादी मैदान में 28 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होना है. इस दौरान हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, कई कैबिनेट मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे. इस मौके पर राज्यपाल संतोष गंगवार समेत तमाम वीआईपी कार्यक्रम स्थल मोरहाबादी मैदान में मौजूद रहेंगे. वहीं, राज्य भर के विभिन्न जिलों से राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं का हुजूम भी राजधानी में उमड़ेगा. कई राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का भी आगमन होना है. ऐसे में सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. वहीं, इस दौरान खासकर मोरहाबादी मैदान समेत पूरा शहर अस्त व्यस्त रहेगा. ऐसे में रांची के ट्रैफिक एसपी ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रखी जा सके. इसके तहत शहर में कुछ वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है, जबकि कुछ पर सिर्फ विशेष वाहनों का ही प्रवेश हो सकेगा. ऐसे में आइए 28 नवंबर को रांची के नए ट्रैफिक रूट प्लान पर डालते हैं एक नजर.
नहीं चलेंगे ई रिक्शा, इन वाहनों की सिटी एंट्री रहेगी बंद
ट्रैफिक एसपी द्वारा जारी प्लान के मुताबिक, 28 नवम्बर को सुबह 8 से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों का शहर में नो-इंट्री रहेगी. वहीं, छोटे व बड़े मालवाहक वाहनों का भी शहर में प्रवेश रात 8 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा दिन के 12 बजे से लेकर रात 8 बजे तक शहर में ई रिक्शा भी नहीं चलेंगे.
इन मार्गों पर नियंत्रित यातायात व्यवस्था
विभिन्न मार्गों पलामू से रांची, चाईबासा से रांची, कांके से रांची शहर आने वाले बड़े वाहन इन निर्धारित स्थानों तक ही जा सकेंगे. इस दौरान बूटी मोड़ से रिम्स चौक, करमटोली चौक, एसएसपी आवास चौक, रणधीर वर्मा चौक और जेल चौक से अन्य सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
बाहर से रांची आने वाले वाहन यहीं तक आ सकेंगे
मार्ग स्टॉपेज
कांके से रांची भाया बोड़ेया बोड़ेया
चाईबासा-खूंटी से रांची बिरसा चौक
गुमला-सिमडेगा से रांची भाया अरगोड़ा कटहल मोड़
पलामू-लोहरदगा से रांची पंडरा व कटहल मोड़
गुमला-सिमडेगा से रांची आईटीआई बस स्टैंड
जमशेदपुर से रांची दुर्गा सोरेन चौक, नामकुम
जमशेदपुर से रांची भाया सदाबहार चौक कुसई-घाघरा
कांके-पतरातू से रांची कांके रिंग रोड
बूटी मोड़ से रांची भाया बरियातू बूटी मोड़
नहीं चलेंगे ऑटो व ई-रिक्शा
28 नवम्बर को दिन के 11:00 बजे से रात 08:00 बजे तक अरगोडा चौक, सहजानंद चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक और राम मंदिर चौक पर ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा.
सामान्य वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग
सामान्य वाहन विशेष मार्गों से शहर में प्रवेश कर सकेंगे. जैसे बूटी मोड़ से खेलगांव चौक, कोकर चौक, रातू रोड काठीटांड़ नगड़ी से कटहल मोड़ होते हुए नयासराय, नए हाईकोर्ट के रास्ते एचईसी गेट तक रांची में प्रवेश कर सकेंगे. इसके अलावा बोड़ेया रिंग रोड से मोरहाबादी मैदान की ओर आने वाले वाहन नेवरी रिंग रोड से बूटी मोड़, खेलगांव, कोकर चौक होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे.
कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों की पार्किंग
वीवीआईपी और मीडिया वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल होंगे. ये पार्किंग स्थल रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास चौक और फुटबॉल मैदान के आसपास होंगे.
यहां पार्क होंगे बाहर से आने वाले वाहन
गढ़वा, पलामू व लातेहार : पुलिस लाइन मैदान, सीएम आवास के विपरित दिशा में
खूंटी, चाईबासा : रांची यूनिवर्सिटी मैदान, सिदो-कान्हू पार्क के बगल में
साहेबगंज, पाकुड़, गोड्डा, जामताड़ा, दुमका व देवघर : डीआईजी ग्राउंड बरियातू, बरियातू पहाड़ी स्थित मैदान
धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, जमशेदपुर सरायकेला : डीआईजी ग्राउंड बरियातू, बरियातू पहाड़ी स्थित मैदान
ट्रैफिक एसपी की अपील
नई सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर सिटी की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव को फालो करने की अपील रांची के ट्रैफिक एसपी ने शहर के सभी लोगों से की है, ताकि ट्रैफिक जाम व सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे. उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के लिए निर्धारित मार्गों से ही यात्रा करने की अपील की है. ट्रैफिक रूट में बदलाव से संबंधित जानकारी रांची डीसी, रांची एसएसपी समेत अन्य वरीय अधिकारियों को भी दे दी गई है.
Also Read: झारखंड के 9 मेडिकल कॉलेजों में 316 सीटें खाली, स्पेशल काउंसेलिंग से भरी जाएंगी रिक्त सीटें