Joharlive Desk
नयी दिल्ली : केन्द्र सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) को ध्यान में रखते हुए सभी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है।
केन्द्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
श्री गडकरी ने कहा कि टोल. टैक्स निलंबित करने से एकतरफ जहां आपात सेवाओं का आवागमन सुगम होगा वहीं बहुमूल्य समय की बचत भी होगी।
बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना लॉक डाउन के कारण राजमार्गों पर सीमित यातायात, टोल कर्मियों के लिए जोखिम और आपातकालीन सेवाओं की आपूर्ति में आ रही दिक्कतों को देखते हुए यह फैसला लिया है। कोरोना लॉक डाउन के कारण पिछले तीन दिनों में राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों का यातायात लगभग ठप पड़ गया है और केवल जरूरी वस्तुओं की सप्लाई करने वाले ट्रक, अनिवार्य सेवाओं से संबंधित सरकारी वाहन तथा एंबुलेंस ही आती-जाती दिखाई पड़ती हैं। इतना ही नहीं नहीं पुलिस भी कुछ प्राइवेट कारों को ही वाजिब कारण बताने पर हाईवे पर जाने की अनुमति दे रही है। ऐसे में बमुश्किल 20 फीसद ट्रैफिक रह गया है तथा दिन ब दिन और घट रहा है।