विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी नव वर्ष मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम में हुए शामिल
सिमडेगा : लचरागढ़ पल्ली के डुमरटोली में देवनदी संगम के तट पर कैथोलिक युवा संघ के तत्वावधान में नव वर्ष मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी उपस्थित हुए. सर्वप्रथम मिलन समारोह सह वनभोज की शुरुआत लचरागढ़ पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर एरिक जोसेफ कुल्लु के द्वारा प्रार्थना कर किया गया.
इस अवसर पर विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने उपस्थित सभी फादर गण, धर्मबहनों, युवा संघ के सभी सदस्यों, महिला समिति के समस्त सदस्यों को नए साल की ढ़ेर सारी बधाई दी और नए साल में जीवन में सफल होने के लिए शुभकामनाएं दी. अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी कल इस देश का भविष्य है. युवा पीढ़ी का विकास अतिआवश्यक है, क्योंकि विकसित युवा पीढ़ी ही हमारे देश को आगे लेकर जाएगा और एक स्वस्थ तथा विकसित समाज का निर्माण में सहायक बनेगा. उन्होंने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि युवा जब किसी कार्य को करने के लिए ठान लेता है तो वह कार्य आसानी से हो जाता है.
इस मौके पर सहायक पल्ली पुरोहित फादर अलोइस तिर्की, संत डोमनिक इंटर कॉलेज के प्राचार्य फादर पीटर बरला, सहायक प्राचार्य फादर क्लेमेंट लकड़ा, बिधायक प्रतिनिधि सह अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस जमीर अहमद, टी टाँगर प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष फ्रांसिस बिलुंग, जिला सचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस जमीर हसन, युवा संघ संचालक फादर अलबिनुस केरकेट्टा, संचालिका सिस्टर सेलेस्टिना टोप्पो,15 सुत्री जिला सदस्य क्लेमेंट टेटे, युवा संघ अध्यक्ष सिमोन बडिंग, पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस अलबिनुस लुगुन, पूर्वी मंडल अध्यक्ष जोसेफ सोरेंग, टी टाँगर प्रखंड अध्यक्ष अल्पसंख्यक मो. वाहिद, शाहबाज अली, महिला संघ की समस्त सदस्य, संत अन्ना की समस्त धर्मबहने तथा सैकड़ों की संख्या में कैथोलिक युवा संघ के युवक-युवतियां उपस्थित रहे.