मेष : ब्यापार भाव मे चंद्र है. गलत आमदनी और खर्च से बचना चाहिए. चिंता तथा तनाव रहेंगे. फालतू खर्च होगा. कुसंगति से बचें. चोट व रोग से बचें. विवाद न करें. आवश्यकताएं बढ़ेंगी. आर्थिक तंगी हो सकती है. अन्न दान करें.
वृष :– समय सामान्य है. अनिद्रा के रोग वालो को कष्ट करी समय है. पर यह समय संतान के लिए शुभ है. बकाया वसूली होगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. विवाद न करें. नेत्र पीड़ा की संभावना. कार्य होगा जिसका कुछ लाभ. यात्रा के योग टलेंगे.
मिथुन :शिक्षा में बाधा हो सकता है. विवाद से बचें. माता को कष्ट होगा. पर जायदाद वृद्धि के योग बनेंगे. विरोधी सक्रिय होंगे. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. यात्रा के योग बनेंगे. लाभ होगा. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. योजना फलीभूत होगी.
कर्क :- पुराना धन मिलेगा. पराक्रम में बृद्धि होगा.विरोधी कष्ट देंगे. हानि-लाभ का वातावरण बनेगा. पराक्रम बढ़ेगा. विजय मिलेगी, गर्व न करें. राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा.
सिंह : सामाजिक सम्मान बढ़ेगा. पितृक धन का लाभ होगा. धन आएगा साथ ही परिवार पर खर्च बढ़ेंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. धनागम के अवसर बनेंगे. . अकारण भय बना रहेगा. व्यापारी सोच-समझकर निर्णय लें. सूर्य को जल दे.
कन्या :– क्रोध में बृद्धि होगा.पर समय अनुकूल है. घर और आफिस का वातावरण सुखद होगा. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. हानि, भय, कष्ट का वातावरण बनेगा. कुछ लाभ के आसार दिखेंगे.
तुला :- दिन में खर्च होगा पर संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. मानसिक कष्ट के साथ थकान महसूस होगी. रोजगार में वृद्धि होगी. प्रसन्नता रहेगी. कष्टों में वृद्धि के योग हैं. कुछ नए कार्य की संभावना सिद्ध होगी. इतर का दान करें.
वृश्चिक :- आपके गलत कार्य और निर्णय से खर्च में बृद्धि होगा. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. व्यवसाय मनोनुकूल लाभ होगा. रोग घेरेंगे. चिंताएं बढ़ेंगी. आपके कार्य और प्रभाव से शत्रु शांत होंगे.
धनु :- समय अनुकूल है. मन मे खुशी रहेगा. साथ ही दौड़-धूप अधिक होगी. बुरी सूचना मिल सकती है. विवाद न करें. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. धनलाभ के अवसर होंगे. अकारण भय व्याप्त होगा. शत्रु शांत होंगे.
मकर :- घर-बाहर पूछ-परख बनी रहेगी. मातृपक्ष से परेशानी होगी. दुर्घटना की संभावना. धन मिलने की परिस्थिति निर्मित होगी. अंतरप्रेरणा से कार्य करें. धनागम के अवसर बढ़ेंगे. प्रमाद का त्याग करना होगा. काला नमक दान करें.
कुंभ :– समय अनुकूल नही है. कोई बड़ा जोखिम लेने से बचें. शरीर शिथिलता होगा. शत्रु शांत रहेंगे. लाभ-हानि बराबर रहेंगे. प्रमाद बढ़ेगा. भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी. उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा.
मीन :- मानसिक तनाव हो सकता है. गलत कार्य से बचें साथ ही रिश्वत न लें. नम्रता बनाए रखें. यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. अप्रत्याशित लाभ होगा. प्रसन्नता रहेगी. प्रमाद न करें. शुभ समाचार की आशा बंधेगी. शत्रु षड्यंत्र रचेंगे.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.