🐏 मेष :- मेष राशिफल में आज किया गया कार्य लाभ का मौका देगा. पराक्रम में बृद्धि होगा. भाई का सहयोग प्राप्त होगा. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. लाभ में वृद्धि होगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. समय सुखपूर्वक व्यतीत होगा. किसी का दिल दुख सकता है.
🐂 वृष :- नेत्र विकार हो सकता है. क्रोध पर नियंत्रण रखें. धन का आगमन होगा. मान-सम्मान मिलेगा. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. व्यापार लाभदायक रहेगा. निवेश शुभ रहेगा. नेत्र रोग से बचें. किसी अनाथालय में अन्न का दान करें.
👫 मिथुन :- मिथुन राशिफल में आज दिल दिमाग मे कुछ गलत भावना भी उत्तपन होगा.व्यापार लाभदायक रहेगा. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा. मानसिक बेचैनी रहेगी. सभी तरफ से सफलता प्राप्त होगी. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा.
🦀 कर्क :- किसी दूर के मित्र से मुलाकात होगा. बेकार का खर्च अधिक होगा. यात्रा का भी मन बनेगा. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. समय की अनुकूलता का लाभ लें. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है. हनुमान चालीसा का पाठ करें.
🦁 सिंह :- समय उपुक्त है. आय का साधन मिलेगा . साथ ही कोई नया आय का मार्ग मिलेगा. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. पार्टी व पिकनिक का आनंद प्राप्त होगा. मित्रों के साथ समय मनोरंजक व्यतीत होगा.
👩🏻🦰 कन्या :- कन्या राशिफल में आज दिन बोझिल होगा. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. विवाद के बढ़ावा न दें. बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें. किसी व्यक्ति विशेष से कहासुनी हो सकती है. मेहनत अधिक होगी. शनि को खुश करें. काला वस्तु का दान करें.
⚖ तुला :- दिन चिड़चिड़ापन वाला होगा. यात्रा का योग बन रहा है. भोग विलास से दूर रहें. धर्म मे मन लगेगा.-देन में जल्दबाजी न करें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. बनते कामों में विघ्न आ सकते हैं. चिंता तथा तनाव रहेंगे. बेकार बातों की तरफ ध्यान न दें.
🦂 वृश्चिक :- समय सामान्य है. अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. किसी व्यक्ति के बहकावे में न आएं. परिवार के किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य पर खर्च होगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. हनुमानजी का ध्यान पूजन करें.
🏹 धनु :– जीवनसाथी के साथ कही घूमने का योग है. कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी. व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा. निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. गुरु मंत्र का जाप करें.
🐊 मकर :- मकर राशिफल में आज आय में वृद्धि होगी. लाभ में वृद्धि होगी. कारोबार में वृद्धि होगी. शेयर मार्केट से लाभ होगा. आपके ब्यवहार से व्यापार ठीक चलेगा. आपके प्रभाव से नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. समय की अनुकूलता का लाभ लें.
🏺 कुंभ :- संतान को लाभ होगा. कार्य और व्यापार लाभदायक रहेगा. कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है. नए उपक्रम प्रारंभ हो सकते हैं. कार्यसिद्धि होगी. कोई अच्छा कार्य होगा जिससे प्रसन्नता में वृद्धि होगी. मान-सम्मान मिलेगा.
🐡 मीन :- मीन राशिफल में आज माता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. यात्रा लाभदायक रहेगी. भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी. कोई बड़ी समस्या का हल सहज ही होगा. समय अनुकूल है. किया गया कार्य का लाभ मिलेगा. दुर्गा मंदिर में उड़हुल फूल अर्पण करें.
प्रसिद्ध ज्योतिष
आचार्य प्रणव मिश्रा
आचार्यकुलम, अरगोड़ा, राँची
8210075897
Also Read : दो अफीम तस्कर को नामकुम पुलिस ने दबोचा, उगले कई राज