रांची : अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा व उनके सहयोगियों पर अब 14 मार्च को आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई होगी. दरअसल, साहिबगंज जिले में अवैध खनन से प्राप्त 1250 करोड़ रुपए की राशि का मनी लाउंड्रिंग के मामले के आरोपी पंकज मिश्रा के फंड मैनेजर भगवान भगत, सहयोगी टिंकल भगत और कृष्णा साहा पर अब 14 मार्च को आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई होगी.
मालूम हो कि आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई की तारीख शनिवार (2 मार्च) को निर्धारित थी. शनिवार को कोर्ट नहीं बैठने के कारण आज सुनवाई टल गई. बता दें कि मामले में तीनों आरोपियों की डिस्चार्ज याचिका पीएमएलए कोर्ट ने पहले ही खारिज कर चुकी है. फिलहाल, भगवान भगत एवं टिंकल भगत जेल में है, जबकि कृष्णा साहा जमानत पर बाहर है.