Johar live desk: 22 मार्च, एक ऐसी तारीख जो इतिहास में कई महत्वपूर्ण घटनाओं के साथ दर्ज है। यह दिन ये तारीख न केवल भारत के इतिहास में बल्कि विश्व के इतिहास में भी अपनी महत्वपूर्ण छाप छोड़ता है। इस दिन को जनता कर्फ्यू के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि 2020 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए इस दिन ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने का ऐलान किया था।
इसी दिन 1739 में ईरान के बादशाह नादिर शाह ने अपनी फौज को दिल्ली में नरसंहार का हुक्म दिया था, जिसे इतिहास में ‘कत्लेआम’ के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा इस दिन कई अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं भी घटी हैं।
22 मार्च की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:
1739: ईरान के बादशाह नादिर शाह ने अपनी फौज को दिल्ली में नरसंहार का हुक्म दिया।
1890: रामचंद्र चटर्जी पैराशूट से उतरने वाले पहले भारतीय व्यक्ति बने।
1894: चटगांव विद्रोह का नेतृत्व करने वाले महान क्रांतिकारी सूर्य सेन का जन्म।
1942: सर स्टैफर्ड क्रिप्स के नेतृत्व में क्रिप्स मिशन भारत पहुंचा।
1947:लॉर्ड माउंटबेटन आखिरी वायसराय के तौर पर भारत आए।
1964:कलकत्ता में पहली विंटेज कार रैली का आयोजन।
1969:भारतीय पेट्रोकेमिकल्स निगम लिमिटेड का उद्घाटन।1977: आपातकाल के बाद हुए आम चुनाव में कांग्रेस की जबरदस्त हार के बाद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपा।
1993: पहली बार विश्व जल दिवस मनाया गया।
-2000:फ्रेंच गुयाना के कौरू से ‘इनसैट 3 बी’ का प्रक्षेपण।
2020:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने की घोषणा की।
2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया गया।
Read also: वित्तीय वर्ष 2024-25 का इस दिन होगा लास्ट वर्किंग डे, निदेशक ने दिये निर्देश
Read also: बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र नहीं भरवा सकेंगे पेट्रोल-डीजल, सरकार का सख्त आदेश
Read also:HC ने आंगनबाड़ी सहायिका की नियुक्ति रद्द करने के आदेश पर लगायी रोक