रांची : मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि 4 से 6 जनवरी तक मौसम में बदलाव दिख सकता है. 3 जनवरी की देर शाम से इसका असर हो सकता है. 4 जनवरी को पलामू प्रमडंल में बारिश हो सकती है. पहाड़ों की ओर से आनेवाले पश्चिमी  विक्षोभ का असर धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है. इस कारण तय तिथि से झारखंड और आसपास के राज्यों में मौसम में बदलाव नहीं हो रहा है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार  3 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा. 3 जनवरी की शाम से हल्के बादल दिख सकते हैं.

4 से 6 जनवरी तक हल्के बांदल छाये रह सकते हैं और बारिश हो सकती है. 4 को उत्तर, पांच को मध्य और छह को राज्य के सभी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो गया है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में अंतर कम हो जायेगा. राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे गिर गया है, जबकि न्यूनतम तापमान थोड़ा चढ़ा हुआ है. राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 7 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच है. मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 22.8 तथा न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. हवा की गति तेज होने के कारण ठंड का एहसास ज्यादा होता रहा.

Share.
Exit mobile version