जामताड़ा : शारदीय नवरात्र दुर्गापूजा को लेकर जिले भर में भक्तिमय माहौल है. सभी दुर्गा मंदिर और दुर्गापूजा पंडाल सजधज कर तैयार हैं. नवपत्रिका पूजा को लेकर सरोवर से जल भर कर लाते हैं. बहुत ही धूमधाम से भक्तों की टोली ढोल-नगाड़ों के साथ सरोवर जाती है. आज के दिन से मां दुर्गा की मूर्ति पूजन शुरू हो गई. नवरात्रि की सप्तमी तिथि को मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा की हुई. नवपत्रिका पूजन में नौ तरह के पत्तों यानी केला, हल्दी, अनार, धान, मनका, बेलपत्र और जौ को बांधकर इसी से मां को स्नान कराया जाता है. इसके बाद ही मां की प्रतिमा सजाकर प्राण-प्रतिष्ठा की जाती है.
इसे भी पढ़ें : रघुवर ने किया पूजा पंडाल का उद्घाटन, बोले-नारी शक्ति से ही अस्तित्व में है सृष्टि