रांची : मौसम में हुए बदलाव और पिछले दिनों हुए बारिश की वजह से राज्य में ठंड का असर अभी भी है. हालांकि, दिन में धूप खिलने से गर्मी महसूस होती है, मगर शाम होते ही कनकनी बढ़ने से ठंड का एहसास जारी है. गिरते तापमान की वजह से रात के वक्‍त ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहने का अनुमान है.

फिलहाल, आज आसमान साफ रहेगा. आज दिन की शुरुआत सुबह में हल्की धूंध और धूप के साथ हुई. दोपहार को धूप खिली रहेगी. शाम होते ही ठंड का अहसास होने लगेगा. 2 मार्च तक मौसम के ऐसे ही बने रहने का अनुमान है. 3 मार्च के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 3 मार्च को आसमान में बादल छाए रहेंगे तो वहीं, 4 मार्च को बारिश होने के आसार हैं. आज राजधानी रांची का अधिकतम 26 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Share.
Exit mobile version