रांची : दिन में खिली धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली है. हालांकि, शाम में ठंड महसूस हो रही है. आने वाले दो दिनों तक मौसम में बदलाव नहीं होगा. मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 20 फरवरी से बादल छाये रह सकते हैं. न्यूनतम तापमान फिर चढ़ सकता है. 20 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा. 21 फरवरी को राज्य के  उत्तर-पूर्वी इलाकों में बारिश का अनुमान है. 20 से 22 फरवरी तक आंशिक बादल छा सकते हैं. 19 से तापमान फिर बढ़ सकता है.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले दिनों राज्य के कई इलाकों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. फिलहाल, राज्य में आज कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. दिन में आज हल्की धूप निकली रहेगी. पिछले कुछ दिनों पहले राज्य में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी. इसके बाद से मौसम में बदलाव हो गया. जो सर्द हवाएं चल रहीं थी वो अब बंद हो गई हैं. शनिवार से रांची का मौसम साफ हुआ है. आज झारखंड के अधिकतम इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज शुष्क रहेगा. आज न्यूनतम तापमान 14  डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है.

 

Share.
Exit mobile version