🐏 मेष : आज दोपहर के पहले तक समय अनुकूल है। कारोबार कामकाज में लाभ होगा। पर साम को किसी अनहोनी की आशंका बनी रहेगी। सेहत का ध्यान रखें।आराम के साधन प्राप्त हो सकते हैं ।
🐂 वृष : निवेश में विवेक का उपयोग करें। नई योजनाओं पर कार्य कर सकेंगे। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। समाज कार्यों में कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। मान सम्मान बढ़ेगा। कारोबार को लेकर नए अनुबंध हो सकते हैं।
👫 मिथुन : आज शाम को माता के लिए शुभ है। लेन-देन में सावधानी बरतने की आवश्यकता है।शारीरिक थकान हो सकती है। धर्म-कर्म के कार्यों में रुचि बढ़ेगी। किसी धार्मिक आयोजन में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है।
🦀 कर्क : आय बनी रहेगी । किसी अपने ही व्यक्ति से विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है । अपनी कीमती वस्तुओं को संभाल कर रखें । शारीरिक हानि एवं कष्ट की संभावनाएं हैं।
🦁 सिंह : सुबह वैवाहिक प्रस्ताव आ सकते हैं। लाभ के अवसर भी बढ़ेंगे। कचहरी के कार्यों में अनुकूलता आएगी। शत्रुता बढ़ सकती है अतः वाणी में नियंत्रण रखें।
👩🏻🦰 कन्या : आज शाम से स्थाई संपत्ति में अभिवृद्धि के योग है परंतु जल्दी बाजी ना करें । परिवार के किसी छोटे सदस्य के अध्ययन के संबंध में चिंता रह सकती है ।
⚖ तुला : आराम के साधनों पर खर्च हो सकता है । लेखन व पठन-पाठन में समय व्यतीत करें । शारीरिक कष्ट की संभावनाएं हैं। चोट व रोग से बचे। किसी मनोरंजक यात्रा का भी योग है।
🦂 वृश्चिक : किसी व्यक्ति से विवाद संभव है अतः वाणी पर नियंत्रण रखें । दुखद समाचार प्राप्त हो सकता है । चिंता व तनाव रहेगा । जल्दबाजी में निर्णय ना ले । कोई आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है ।
🏹 धनु : आज सुबह तक भाग्य साथ है। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । व्यापार-व्यवसाय अनुकूल चलेगा । धन अर्जन होगा । कोई बड़ा कार्य अथवा लंबे प्रवास का मन बनेगा । किसी विवाद में ना पड़े ।
🐊 मकर : किसी महिला से विवाद हो सकता है। निवेश से लाभ हो सकता है । धन प्राप्ति सुगमता के भी योग हैं परंतु वाणी पर संयम रखें । किसी कानूनी फेर में ना पड़े ।
🏺 कुंभ : मनोबुद्धि का प्रयोग करें। आपनो का कहना भी माने। शेयर मार्केट में विवेक से निर्णय लेकर ही निवेश आदि करें। परीक्षा साक्षात्कार आदि में सफलता के भी योग हैं।
🐡 मीन : अपने दिल की बात को किसी को ना बताएं एवं अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें। किसी व्यक्ति से व्यर्थ विवाद हो सकता है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे जिनसे चिंता एवं तनाव रहेगा।