रांची : रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का आज 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. दोपहर 12:30 बजे पीएम नरेन्द्र मोदी ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना करेंगे. इसको लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पंडाल बनाया गया है. एलइडी स्क्रीन लगाई गई है. पटरी व चहारदीवारी का रंग-रोगन किया गया है. बता दें कि शनिवार सुबह 11.00 बजे रांची से मुरी तक वंदे भारत का ट्रायल रन किया गया था.
रांची स्टेशन पर रहेंगे राज्यपाल, मुख्यमंत्री
सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सांसद व विधायकों को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम सुबह 10.45 से शुरू होगा. ट्रेन का सामान्य परिचालन 27 सितंबर से होगा. ट्रेन मंगलवार को छोड़ कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन संख्या 20898 रांची से सुबह 5.15 बजे खुलेगी व मुरी, कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, टाटा व खड़गपुर होते हुए हावड़ा पहुंचेगी. वहीं, हावड़ा से ट्रेन संख्या 20897 दोपहर 3:45 बजे खुलेगी और रात 10:50 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन में बुकिंग शुरू है.