नई दिल्ली: देश में आज रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. रामनवमी का दिन बेहद खास होता है. आज के दिन को भगवान राम के जन्मदिन के रूप मनाया जाता है. मान्यता है कि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी को भगवान राम का जन्म हुआ था. इसी दिन देशभर में हर्षोल्लास के साथ रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है. भगवान राम को भगवान विष्णु के सातवें अवतार के रूप में माना जाता है. इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आने की कामना की.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘देशवासियों को रामनवमी की ढेरों शुभकामनाएं. भगवान श्रीराम की कृपा से हर किसी को जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त हो. जय श्रीराम!’ अयोध्या के रामलला मंदिर में पहली बार भव्य आयोजन किया गया है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रामलला मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. आज दिन में अयोध्या के करीब 5 हजार मंदिरों में भए प्रकट कृपाला के उद्घोष के साथ प्रभु श्रीराम का प्रतीकात्मक जन्म होगा. इसे भव्य उत्सव के रूप में मनाने के लिए मठमंदिरों में बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है.