रांची : आज राष्ट्रीय युवा दिवस है. देश में हर वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. स्वामी विवेकानंद की जयंती देश में युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है. आज के स्वामी विवेकानंद के जीवन और शिक्षाओं को युवाओं के बीच पहुंचाने का भी काम किया जाता है, जिससे युवाओं के अंदर देशभक्ति की भावना को जगाया जा सके. स्वामी विवेकानन्द की शिक्षा का मूल उद्देश्य युवाओं में नैतिक मूल्यों, शिक्षा और चरित्र विकास को बढ़ावा देने पर था.आज युवा दिवस के अवसर पर देश भर में कई कार्यक्रम किए जाते हैं.
युवा दिवस का इतिहास
वर्ष 1984 में भारत सरकार ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाए जाने की घोषणा की. इसके अगले साल यानी कि 1985 से देश भर में हर वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने की शुरुआत हुई. इसका उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के विचारों और आदर्शों को हर युवा तक पहुंचाना है. स्वामी विवेकानंद की कही बातों का युवाओं पर गहरा प्रभाव देखने को मिलता है. भारत ही नहीं पश्चिमी दुनिया पर भी स्वामी विवेकानन्द ने हिंदू धर्म के पुनरुद्धार में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.