अयोध्या :  500 वर्षों का लंबा इंतज़ार आज खत्म हो जाएगा. 22 जनवरी यानि आज प्रभु राम अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. पूरे अवधपुरी में जश्न और उत्सव का माहौल है. अयोध्या धाम समेत पूरे प्रदेश और देशभर को फूलों से दुल्हन की तरह मनमोहक और आकर्षक रूप से सजाया गया है.

वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा संत समाज व अति विशिष्ट अतिथियों उपस्थिति में आज रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान संपन्न हो जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या नगरी में भव्य दीपोत्सव की तैयारी पूरी हो गई है. वहीं, देश के अलग-अलग हिस्सों में सोमवार से ही रघुनंदन के गीत चारों दिशाओं में गूंज रहे है. लोगों में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर काफी जश्न का माहौल है.

अयोध्या के भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में प्रभु श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की विधि अभिजीत मुहूर्त में संपन्न कर दी जाएगी. 500 वर्षों के इंतजार के बाद इस ऐतिहासिक पल में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ एक दिन पहले यानी कि सोमवार 21 जनवरी ही अयोध्या धाम पहुंच चुके हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10.25 अयोध्या धाम के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे इसके बाद पीएम का अयोध्या हैलीपैड पर 10:45 बजे आगमन होगा. इसके बाद यहां से पीएम रामजन्म भूमि स्थल पहुंचेंगे. राम जन्मभूमि स्थल पहुंचने के बाद पीएम मोदी के सुबह 11 बजे लेकर दोपहर के 12 बजे तक कई आयोजनों में भाग लेंगे. इसके बाद दोपहर 12.05 बजे से लेकर 12.55 तक प्रभु श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का महाआयोजन होगा. इसके उपरांत दोपहर 1 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद पीएम मोदी समारोह स्थल पर पहुंचेंगे. जहां वे समारोह में मौजूद अन्य कई विशिष्ट अतिथियों के साथ पूरे देश और दुनिया को संबोधित करेंगे.

Share.
Exit mobile version