रांची : राजधानी रांची समेत पूरे राज्य के मौसम में लगातार बदलाव के बीच मौसम विभाग ने रविवार (14 अप्रैल) को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जतायी है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार आज राज्य के निकटवर्ती मध्य हिस्सों (रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो व खूंटी) के अलावा दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है.
राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में भी आज आंशिक बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क बना रहेगा. जबकि 15, 16 और 17 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा. 19 अप्रैल तक राज्य में कोई बारिश का अनुमान नहीं है. बादल और बारिश के बाद तापमान धीरे-धीरे चढ़ना शुरू होगा. राजधानी रांची की बात करें शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा. अगले कुछ दिनों तक इसमें दो से तीन डिग्री सेसि बढ़ोतरी की उम्मीद है. वहीं राजधानी के आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें : वाहन चेकिंग अभियान में 25 टन कोयला लदा ट्रक जब्त, ड्राइवर व खलासी समेत 2 गिरफ्तार