रांची : राज्य के कई हिस्सों खासकर उत्तरी और मध्य हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है. इस कारण रविवार को भी राज्य के कई हिस्सों में गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश हुई. साथ ही तेज हवाएं भी चलीं. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि 8 मार्च तक ऐसी ही स्थिति रह सकती है. एक सप्ताह पूर्व तक हालात गर्मी वाले बनने शुरू हो गए थे लेकिन दो दिनों से हो रही वर्षा ने आमजनों को राहत दी है. पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्य में अधिकांश हिस्सों में मेघगर्जन के साथ मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है. सबसे अधिक वर्षा 39 मिमी धनबाद जिले के मैथन में रिकॉर्ड की गई.
मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि मंगलवार (5 मार्च) को मौसम शुष्क रहेगा. 6 और 7 मार्च को राज्य के दक्षिणी हिस्सों (विशेषकर कोल्हान) में बारिश हो सकती है. 8 मार्च से मौसम साफ हो जायेगा. वर्षा के दौरान सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने, पेड़ के नीचे न रहने, बिजली के खंभों से दूर रहने और किसानों से वर्षा के समय खेतों का रुख न करने की अपील की है. उन्होंने रुक-रुककर हो रही वर्षा से आमजनों के साथ साथ किसानों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी है. उन्होंने लोगों से इस मौसम में सतर्क रहने की अपील की है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहे बादल और बारिश से तापमान में भी बदलाव आ रहा है. बादल रहने के कारण अधिकतम तापमान गिर जा रहा है. न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक हो जा रहा है. राजधानी रांची के आज का अधिकतम तापमान 27 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.