रांची: प्राकृतिक उपासना का महापर्व “सरहुल पूजा” के अवसर पर रांची स्थित वीर बुधू भगत आदिवासी कॉलेज छात्रावास हातमा, आदिवासी हॉस्टल करमटोली व सिरमटोली स्थित में पूजा-अर्चना कार्यक्रम हुआ. जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने सरहुल पूजा स्थलों में पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना की. उन्होंने ईश्वर से समस्त झारखंड वासियों की सुख, समृद्धि एवं उन्नति की प्रार्थना की. इससे पहले मुख्यमंत्री का सरहुल पूजा स्थलों में पारंपरिक विधि-विधान से स्वागत किया गया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का पवित्र दिन कई मायनों में महत्वपूर्ण दिन है. संयोग से आज के दिन ही सरहुल, ईद एवं नवरात्रि पूरे देश में एक साथ मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज आपसी भाईचारा के साथ एक-दूसरे के बीच खुशियां बांटने का समय है. हम सभी लोगों को मिलजुलकर आपसी सौहार्द और एकजुटता के साथ इन परम्पराओं को आगे बढ़ाने की जरूरत है. जिससे कि आने वाली पीढ़ी भी झारखंड की संस्कृति और रीति रिवाज को संरक्षित करने के लिए आगे आए.