Patna : बिहार विधानसभा सत्र का आज पांचवां दिन है, जिसमें वित्त मंत्री सम्राट चौधरी 2024-25 के तृतीय अनुपूरक बजट को सदन में पेश करेंगे. विधानसभा की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे से होगी और प्रश्न काल से इसकी शुरुआत होगी. इस दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग, सहकारिता विभाग और अन्य महत्वपूर्ण विभागों से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे, जिनका उत्तर संबंधित मंत्री देंगे.
प्रश्न-उत्तर काल के बाद शून्य काल होगा. जिसमें विभिन्न मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया जाएगा. भोजन अवकाश के बाद नीतीश सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पर चर्चा की जाएगी. सदन में पिछले कुछ दिनों के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी तकरार देखी गई है. BPSC, आरक्षण, नौकरी और रोजगार जैसे मुद्दों पर विपक्ष ने कई बार विरोध प्रदर्शन किया है, जिसके कारण सदन में गरमा-गरमी रही है.
वहीं, आज के सत्र में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और सहकारिता विभाग से जुड़े सवाल भी पूछे जाएंगे. फाइनेंस मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा पेश किए गए इस तृतीय अनुपूरक बजट पर विपक्षी दलों से आलोचना हो सकती है, जिससे सदन में आज का माहौल और भी गरमाया जा सकता है.
Also Read : उत्तर भारत के बर्फबारी हवाओं से बदला राज्य का वेदर
Also Read : विदेश मंत्री जयशंकर पर हमले की कोशिश, खालिस्तान समर्थकों ने तिरंगे का किया अपमान
Also Read : 27 लाख की खातिर राजस्थान के व्यवसाय का कट गया रांची में सिर, खूंटी पुलिस ने किया खुलासा
Also Read : 100 करोड़ के घोटाले पर झारखंड विधानसभा में हंगामा, मंत्री ने मांगा इतने दिन का वक्त
Also Read : अब टूट रहा सब्र का बांध… क्यों… देखें VIDEO