नई दिल्ली : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत आज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मैच खेला जाना है. यह मैच दोपहर दो बजे से शुरू होगा.

क्रिकेट फैंस में गजब का उत्साह

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मुकाबले में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद की जा रही है. जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम रिकॉर्ड पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन रही है, वहीं भारत दो बार वर्ल्ड टाइटल जीत चुका है. देखा जाए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम में ऐसे प्लेयर्स की फौज है, जो इस महामुकाबले में टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकती हैं. वहीं, भारतीय टीम भी पिछले 3 मैचों की सीरिज में 2-1 की जीत से उत्साहित है. भारत के पास भी प्लेयर्स की कमी नहीं है. ऐसे में रोमांचक जंग देखने को मिलेगा. मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में गजब का उत्साह है.

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर.

ऑस्ट्रेलिया

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क.

Share.
Exit mobile version