रांची: झारखंड के लातेहार में मंगलवार को नक्सली संगठन जेजेएमपी के दस्ते के साथ मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार शहीद हो गए. डिप्टी कमांडेंट को गोली लगने के बाद एयरलिफ्ट के जरिए तत्काल रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. आज शहीद राजेश कुमार को जगुआर मुख्यालय परिसर में अंतिम विदाई दी जाएगी. इसके बाद पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव मुंगेर पहुंचाया जाएगा.
मंगलवार रात शहीद राजेश कुमार के परिजनों के साथ-साथ मेडिका अस्पताल में पुलिस के सभी आला अधिकारी भी पहुंचे. गृह सचिव के अलावा डीजीपी नीरज सिन्हा, एडीजी एमएल मीणा, एडीजी संजय लाटकर, एसएसपी एसके झा, सिटी एसपी सौरव, एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग सहित कई आईपीएस और डीएसपी स्तर के अधिकारी मौजूद थे. शहीद डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार का रिम्स में पोस्टमार्टम हुआ.
मुठभेड़ में मारा गया एक नक्सली
एडीजी अभियान संजय लाटकर ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लातेहार पुलिस का अभियान चल रहा था, जिसमें झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे. इस अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें बीएसएफ से प्रतिनियुक्ति पर आए जगुआर के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार शहीद हो गए. इस मुठभेड़ में एक नक्सली भी मारा गया है.
हेलीकॉप्टर से पहुंचाया जाएगा पार्थिव शरीर
उन्होंने कहा कि मारे गए नक्सली के पास से सात खतरनाक हथियार बरामद किया गया है. जिसमें एक राइफल, दो स्प्रिंग फील्ड, दो थ्री नॉट थ्री और देसी पिस्टल शामिल है. एडीजी अभियान संजय लाटकर ने कहा कि शहीद डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार को रातू स्थित झारखंड जगुआर के मुख्यालय में सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. इसके बाद पार्थिव शरीर को बिहार के पैतृक गांव मुंगेर हेलीकॉप्टर से पहुंचाया जाएगा.