रांची: ब्लैक फंगस से पीड़ित मां की जान बचाने के लिए गिरिडीह के रहने वाले सौरभ गुप्ता और उनकी बहन ने सीएम हेमंत सोरेन से मदद की गुहार लगाई है. इसके लिए शनिवार को दोनों भाई-बहन सीएम आवास पहुंचे जहां उन्होंने तैनात अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों से सीएम से मिलने देने की मिन्नतें की लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया. उनके कई बार की गुहार के बाद उनके आवेदन को सीएम सचिवालय में जमा कर उन्हें वापस भेज दिया गया है.
मां के इलाज में मदद की मांग ब्लैक फंगस पीड़ित महिला के बेटे-बेटियों ने इलाज के लिए सीएम हेमंत सोरेन से मदद की मांग की है. दोनों ने एक आवदेन लिखकर सीएम सचिवालय में जमा कराया है. जिसमें रिम्स पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है. आवेदन के मुताबिक दोनों ने अपनी मां को 17 मई को रिम्स में एडमिट कराया था लेकिन इलाज में देरी के कारण उनकी मां की हालत बिगड़ गई. अब रिम्स के डॉक्टर हाथ खड़ा करते हुए मरीज को बाहर ले जाने की सलाह दे रहे हैं.
मदद नहीं मिली तो खुदकुशीआवदेन के अनुसार इलाज में काफी रुपये खर्च हो जाने के बाद अब उनके पास पैसे नहीं बचे हैं. ऐसे में उनको मदद नहीं मिली और पैसे के अभाव में उनकी मां की मौत हो जाती है. तो वे लोग भी रिम्स में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेंगे. दोनों ने सीएम से सरकारी खर्च पर उनकी मां को बेहतर इलाज के बाहर भेजने की मांग की है.मां के लिए मांगी थी इच्छामृत्युइससे पहले भी आर्थिक तंगी और बीमारी के कारण मां की परेशानी को देखते हुए पीड़ित उषा देवी के दोनों बेटे बेटियों ने अपनी मां के लिए पहले इच्छा मृत्यु की मांग की थी. रिम्स में धरना देते हुए उन्होंने कहा था कि सरकार या तो उनकी मां का इलाज कराए या फिर इच्छामृत्यु दे क्योंकि उनके पास अब इलाज के लिए पैसे नहीं है.