रांची : राज्य में कोरोना रोधी टीकाकरण की रफ्तार को और तेज करन की कवायद तेज कर दी गई है। इसी उद्देश्य से अब टीकाकरण के लिए फोटोयुक्त राशनकार्ड को भी पहचान पत्र के रूप में मंजूरी दे दी गई है। इसको लेकर राज्य के सभी सिविल सर्जन को निर्देश जारी कर दिया गया है।
अभी तक राज्य में आधार नंबर से ही वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा था। गांवों में वैक्सीनेशन कार्य इसके कारण प्रभावित हो रही थी। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह निर्णय लिया गया है। सिविल सर्जन को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि कोविड वैक्सीन लेने के लिए फोटोयुक्त राशन कार्ड भी उपयुक्त पहचान पत्र है।
जिन लाभुकों के पास अन्य कोई पहचान पत्र नहीं हो वे वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में फोटोयुक्त राशन कार्ड को भी पहचान पत्र के रूप में उपयोग कर आसानी से वैक्सीन ले सकते हैं। कहा गया है कि जल्दी कोविन ऐप पर इसकी सुविधा प्रदान की जा रही है।
NFSA से मान्य कार्ड को ही मान्यता
भारत सरकार की ओऱ से इस संबंध में राज्य सरकार को निर्देश दिया गया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की तरफ से बताया गया है कि इसमें ऐसे कार्ड को मान्यता दी गई है जिन्हें नेशनल फूड स्कियोरिटी एक्ट (NFSA) के तहत जारी किया गया है।
47 लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 19 जून तक झारखंड में 47,65,091 लोगों को वैक्सीन की फर्स्ट डोज दी गई है। साथ ही राज्य में अब तक 8,95,023 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। फिलहाल राज्य में 45+वालों के कुल 4,68,670 वैक्सीन और 18+ वालों के लिए 2,70,690 वैक्सीन उपलब्ध हैं।