रांची : रांची के पूरी तरह अनलॉक होते ही सड़कों पर गाड़ियां एक बार पिर से रेंगने लगी है। लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है। इससे लोगों को निजात दिलाने के लिए रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में नया बदलाव किया गया है।
इसके तहत अब पीक आवर में छह घंटे तक छोटे मालवाहक और टेम्पो का परिचालन बंद रहेगा। सुबह 8 से दिन के 11 बजे तक और शाम 5 से रात 8 बजे तक ऐसे वाहनों के एंट्री पर रोक रहेगी। इसमें मेडिकल समेत अन्य तरह की इमरजेंसी सेवा में छूट की व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक रेशमा रमेशन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
नो एंट्री में एंट्री करने पर देना होगा जुर्माना
शहर में प्रवेश निषेध के लिए तय समयावधि के अलावा अन्य समय में ऐसे छोटे वाहनों का परिचालन चिन्हित इलाके में होता रहेगा। प्रवेश निषेध समयावधि में शहर के किसी इलाके में सड़कों पर परिचालन होने पर ऐसे मालवाहक को जब्त कर लिया जाएगा और जुर्माने की वसूली होगी।