रांची। राजधानी में अपराध पर नकेल कसने को लेकर आपात बैठक बुलाई गयी। यह बैठक एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने बुलायी है। एसएसपी ने लंबित कांडों समेत अन्य आपराधिक मामलों को जल्द से खत्म करने का निर्देश दिया है। उन्होंने पर्व त्यौहार में विशेष निगरानी और थाना क्षेत्र में नशा को लेकर सभी थानेदारों को विशेष दिशा निर्देश दिया है। एसएसपी ने मीटिंग के दौरान कई थानेदारों को फटकार भी लगाई है। उन्होंने कहा है कि अपराधियों की गतिविधियां पर नजर रखने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसके अलावा एसएसपी ने कहा कि शहर की जनता को पुलिस से जो उम्मीदें हैं। उस पर खरा उतरने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया गया है। ताकि लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे। इस दौरान सिटी एसपी सौरभ, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, जिले के सभी डीएसपी और थानेदार मौजूद थे।

डीजीपी ने राज्यभर के एसएसपी और एसपी के साथ कि बैठक
राज्य के मुखिया डीजीपी नीरज सिन्हा ने भी पुलिस मुख्यालय में आज अपराध को लेकर हाई लेवल मीटिंग की। जिसमें सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को दिशा निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी ने कहा कि किसी भी जिले में अपराधियों से साठगांठ बर्दास्त नहीं कि जाएगी। आज की बैठक के बाद रांची एसएसपी ने वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे मिले निर्देशों को साझा किया है।

Share.
Exit mobile version