कोलकाता : पश्चिम बंगाल में टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गुरुवार को दोपहर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने के बाद मिमी चक्रवर्ती ने अपना इस्तीफा सौंप दिया. जादवपुर से सांसद मिमी चक्रवर्ती ने हाल ही में संसद की दो स्थायी समितियों की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था. इसके अलावा वो वो अपने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य केंद्र संगठन के अध्यक्ष पर से भी रिजाइन कर दिया था.

बताते चलें कि मिमी चक्रवर्ती लंबे समय से सक्रिय राजनीति से दूर चल रही थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वह राजनीति में समय नहीं दे पा रही थी. इसलिए वो चाह रही थी कि वो जल्द ही राजनीति से संन्यास ले सकती हैं. 15 फरवरी को उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया.

इसे भी पढ़ें: 36 वें उपायुक्त के रूप में हेमंत सती ने किया योगदान

Share.
Exit mobile version