कूच बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार पहुंचे. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल के विकास के लिए यहां भाजपा का मजबूत होना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि भाजपा ही है जो यहां माताओं-बहनों पर होने वाले अत्याचार को रोक सकती है. पूरे देश ने देखा है कि कैसे टीएमसी सरकार ने संदेशखाली के गुनहगारों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी. संदेशखाली की महिलाओं के साथ जो हुआ वह टीएमसी के अत्याचार की पराकाष्ठा थी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने संकल्प लिया है कि वह संदेशखाली के दोषियों को सज़ा दिलवाकर ही रहेगा, उन्हें जेल में ही जिंदगी काटनी पड़ेगी.
टीएमसी के गुंडों से डरने की जरूरत नहीं
पीएम मोदी ने आगे कहा कि टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट की राजनीति झूठ, भ्रम और अपप्रचार पर टिकी है. इंडी गठबंधन अपने आप में झूठ और भ्रम का प्रत्यक्ष उदाहरण है, यहां टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस वाले आपस में लड़ते हैं लेकिन दिल्ली में ये एक साथ रहते हैं. उन्होंने कहा कि यह टीएमसी के गुंडे आपको वोट देने से रोकते हैं तो पूरी हिम्मत से खड़े हो जाइए, इस बार चुनाव आयोग बहुत जागरूक है, आपके एक-एक वोट की ताकत वे समझते हैं इसलिए आप निडर होकर वोट करने जाइए.
ये भी पढ़ें: गठबंधन सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर अपनी सुविधाओं को बढ़ाने में जुटी हुई है: सीता सोरेन