काकद्वीप: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने न केवल भारतीय संविधान का उल्लंघन किया है, बल्कि राज्य की जनसांख्यिकी को भी बदल दिया है. इतना ही नहीं घुसपैठियों को सीमावर्ती जिलों में स्थानीय लोगों की जमीन हड़पने की अनुमति दी है. एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने यहां पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने मुसलमानों को कोटा आवंटित करके न केवल भारतीय संविधान में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण का उल्लंघन किया है, बल्कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के मुद्दे पर समुदाय को गुमराह भी किया है. उन्होंने कहा, “तृणमूल कांग्रेस का अब केवल एक ही एजेंडा है – ‘होते देबो ना’ (ऐसा नहीं होने देंगे) यानी इसका काम केंद्र की आयुष्मान योजना, उज्ज्वला गैस कनेक्शन का वितरण, पेयजल आपूर्ति योजना या मछुआरा समुदाय के लिए कल्याणकारी योजनाओं में बाधा डालना है.