Palamu : मेदिनीनगर के शहर थाना क्षेत्र के कुंड मुहल्ला टिलहापर की शायरा बानो (45) की हत्या उसके पति शहाबु अंसारी ने की थी। घटना वाली रात पति और पत्नी एक कमरे में एक ही बेड पर सोये थे। पत्नी-पति को अपने साथ सुलाना नहीं चाहती थी एवं धक्का देकर दूसरे कमरे में जाने के लिए दबाव बनाने पर गुस्साए पति ने उसकी टांगी से मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद बाहर कमाने जाने के बहाने आरोपित पति मौके से फरार हो गया था।
बीते 6 जनवरी 2025 को कोर्ट में सरेंडर करने पर संदेही पति को रिमांड पर लिया गया। दो दिनों की रिमांड अवधि में उससे कई स्तरों पर पूछताछ की गयी। दूसरे दिन शनिवार को पूछताछ के दौरान संदेही गुनहगार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और पुलिस को पूरी जानकारी दी। संदेही गुनहगार पति ने बताया कि पत्नी का उसके प्रति व्यवहार ठीक नहीं था। अक्सर वह उसके साथ बुरा व्यवहार करती थी।
बाहर काम करने जाने पर ठीक से रहने नहीं देती थी। रिश्तेदारों के यहां जाने पर शिकायत करके भगा दिया करती थी। पत्नी के कारण वह काफी तनाव में रहता था। घटना से कुछ दिन पहले कई दिनों के बाद घर लौटा था। सोचा था पत्नी के साथ संबंध सुधार कर परिवार में मिलजुल कर रहेंगे, लेकिन उसे यह सब बर्दाश्त नहीं हो रहा था। लगातार प्रताड़ना झेलने के कारण ही उसने ऐसा कदम उठाया।
यहां याद दिला दें कि आठ सितंबर 2024 की रात शायरा बानो की उसके कमरे में टांगी से गला पर वारकर हत्या कर दी गयी थी। शहर थाना पुलिस के अनुसार रिमांड अवधि खत्म होने के बाद आरोपी पति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Also Read : पूर्व डिप्टी CM के भाई के घर बैंड-बाजा के साथ पहुंची पुलिस… जानें क्यों
Also Read : निकाय चुनाव के लिए बनाई जाएगी अलग-अलग कमिटियां : केशव महतो कमलेश
Also Read : झारखंड के पारा शिक्षकों को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने रद्द की यह छूट