पलामू। नीलाम्बर पीताम्बरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित जैप 8 पुलिस मुख्यालय में चल रहे आईआरबी 1,2,3,4,5 पुलिस फोर्स जगुआर में हवलदार पद का ट्रेनिंग ले रहा जवान अवनीश कुमार वर्मा बैच न.468 ने फांसी लगा आत्महत्या कर लिया ।इस मामले कई जवानो का कहना है कि dsp दीपक कुमार, ट्रेनर जयप्रमानंद सिंह, ट्रेनिंग मेजर कमलेश दुबे द्वारा जवानों को लगातार प्रताड़ित किया जाता है। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह में रूटीन के हिसाब से पीटी के लिऐ ग्राउन्ड में गए थे तभी अचानक सूचना मिली की मेस मैनेजर ने अपने बैरक में फांसी लगा ख़ुदकुशी कर ली।
इसकी सूचना पाकर सारे जवान जब घटनास्थल पर पहुंचे तो आईआरबी 3 के हवलदार का ट्रेनिंग ले रहा जवान अवनीश कुमार वर्मा झूलता हुआ मिला । घटना से आहत जवानों ने जमकर हंगामा किया ।घटना की सूचना लेस्लीगंज थाना को दी गयी।सूचना मिलने पर लेस्लीगंज थाना प्रभारी गौतम कुमार राय मौके पर पहुंचे ,जवान को फंदे से उतारा उसके बाद आनन फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लेस्लीगंज भेजा गया जहा उन्हें प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिऐ एमएमसीएच मेदीनीनगर भेज दिया जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर पलामू पुलिस कप्तान सह जैप 8 कमांडेंट चंदन कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे सभी जवानों को समझाया और मामले को शांत कराया और विभागीय जांच कर उचित करवाई करने की बात कहीं ।आख़िर जवान ने फांसी क्यों लगाई क्या कारण हुआ इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है l
जवानों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक जवान के घर मे कोई दुर्घटना घटी थी जिस कारण उक्त जवान छुट्टी का आवेदन dsp दीपक कुमार के दिया था। बार बार आग्रह के बावजूद डीएसपी दीपक कुमार छुट्टी देने की जगह प्रताड़ित करते थे सभी जवानों के साथ भी डीएसपी का यही व्यवहार है छुट्टी नही मिलने से आहत और पदाधिकारीयों के प्रताड़ना से आहत जवान ने खुदकुशी कर लिया।