बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बेहद दुखद खबर है, जहां छेड़छाड़ से आहत होकर एक किशोरी ने जहर खाकर अपनी जान गंवा दी. मामले में इज्जतनगर थाना में पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. वहीं, पुलिस ने मुख्य आरोपी हसन खां को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में मृतका किशोरी के मामा की तहरीर पर थाना इज्जत नगर में हसन खां, मुन्नी और भाई कादिर, सोनू व गोलू खां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.
करमपुर चौधरी निवासी विक्टिम परिवार के संबंध ने बताया उनके बहनोई परिवार के साथ इसी गांव में रहते हैं, जहां गांव का हसन खां उनकी 17 वर्षीया भांजी को आए दिन परेशान करता था. रास्ते में रोककर बात करने का दबाव बनाता था. इसको लेकर शुक्रवार को उनके बहनोई अपनी बेटी के साथ आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचे. वहां पर हसन खां ने उनके साथ अभद्रता की. इस पर लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और यूपी 112 को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को चौकी ले गई.
किशोरी के मामा का कहना है कि पुलिस के जाने के बाद हसन खान की मां मुन्नी और भाई कादिर, सोनू व गोलू खां उनके बहनोई के घर पहुंच गए. आरोपी ने उनकी भांजी से कहा कि इतनी बदनामी हो गई है तो जहर खाकर मर क्यों नहीं जाती. मुन्नी ने उसे जहर देने की भी बात कही. इसके बाद उनकी भांजी ने जहरीला पदार्थ खा लिया. मामले की जानकारी होने पर किशोरी के पिता और मामा घर पहुंचे. वे लोग उसे लेकर जिला अस्पताल गए लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
एसपी सिटी, मानुष पारीक ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किशोरी के परिजन की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. किशोरी के परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में आत्महत्या को उकसाने में आरोपी के परिवार पर भी गाज गिर सकती है.
Also Read: टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्लांट में भयानक आग, काले धुएं के गुबार से ढक गया आसमान
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.