रांची। सिकीदारी-रामगढ़ सीमावर्ती इलाके में भारत माला प्रोजेक्ट साइट पर फायरिंग मामले में पुलिस को सफलता मिली है. रांची पुलिस की टीम ने टिंकू साव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार टिंकू साव कुख्यात अमन साहू गिरोह का सक्रिय सदस्य चंदन साव का भाई है. उक्त जानकारी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने कहा कि अमन साहू के इशारे पर टिंकू साव लेवी की खातिर फायरिंग कर रहा था. इस घटना में शामिल अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. 

 

लेवी के  अब तक 4 बार हो चुकी है फायरिंग

भारत माला प्रोजेक्ट की साइट पर अब तक 4 बार फायरिंग हो चुकी है. तीन बार हमला ओरमांझी थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर चल रहे निर्माण कार्य जगह पर हुई है. जबकि, 1 बार हमला सिकीदारी इलाके में कंपनी के बेस कैम्प पर हुआ है. गिरफ्तार टिंकू साव की गिरफ्तारी बेस कैम्प पर फायरिंग मामले में हुई है.

Share.
Exit mobile version