रांची : झारखंड में फिर से सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की टाइमिंग बदली है. अब सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक कक्षाएं संचालित होंगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए यह आदेश दिया गया है. यह व्यवस्था अगले आदेश तक लागू रहेगी.
गौरतलब है कि भीषण गर्मी और लू के अलर्ट को देखते हुए झारखंड सरकार ने राज्य में केजी से 12वीं तक के सभी स्कूलों को 15 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया था. उससे पहले विभाग ने 15 जून तक स्कूलों का संचालन सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक करने का निर्णय लिया था.