रांची: ईंडी गठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर घटक दलों के बीच का घमासान खत्म हुआ नहीं और झामुमों इन सबकी परवाह किये बगैर चुनाव कार्यों में जुट चुकी है.बता दें ईंडी गठबंधन के घटक दलों ने गठबंधन के खिलाफ असंतुष्टि दिखाई है. राजद की नाराजगी बाहर आ चुकी है वहीं 70 सीटें अपनी तरफ ले लेने के कारण लेफ्ट के सुर में भी बगावत साफ नजर आ रहा है. इस बाबत लेफ्ट ने ईंडी गठबंधन को अल्टिमेंटम दिया है कि मंगलवार तक यदि उसे 15 सीटें नहीं मिली तो वही अपने 15 प्रत्याशियों की सूची जारी करेगा.बता दें लेफ्ट इस बार 15 सीटों की मांग कर रहा है वहीं अपनी उपेक्षा से नाराज राजद ने 19 सीटों की मांग की है. लेकिन इन सबके बावजूद जैसे झामुमों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और सीट शेयरिंग के मामले को ठंडे बस्ते में डाल अपने प्रत्याशियों को नामांकन की इजाजत भी दे दी है. इधर दूसरी ओर सीट शेयरिंग और प्रत्याशी चयन के किच-किच से दूर सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनावी समर में उतर चुकी हैं. बता दें कल्पना ताबड़तोड़ दौरे कर रहीं है और आधी आबादी को अपने हक में लेने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं. कल्पना का चुनावी अभियान 19 अक्टूबर से ही शुरू हो चुका है, इस दौरान कल्पना बोकारो और गिरिडीह दौरे पर रहीं. मालूम हो कि अभी तक इंडिया गठबंधन के किसी भी पार्टी ने आधिकारिक रूप से किसी भी प्रत्याशी का एलान नहीं किया है. लेकिन इसकी परवाह किए बगैर ही कल्पना अपने अभियान में जुट गयी हैं. 19 को बोकारो नवाडीह में बिनोद बिहारी चौक में स्व. विनोद बिहारी प्रतिमा का माल्यार्पण किया. लोगों से जनसंपर्क साधा इसके बाद गिरिडीह के डुमरी पारगो तिलैया में जनसभा की. इसके बाद कल्पना ने गिरिडीह में हुरसोडीह डुमरी में जनसभा की. इसके अलावे उसी दिन उन्होंने डुमरी में रोड शो भी किया. इधर रविवार 20 अक्टूबर को कल्पना गिरिडीह और धनबाद दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने पांच चुनावी सभा, पांच स्वागत समारोह में हिस्सा लिया. इसी तरह 21 अक्टूबर को कल्पना ने डुमरी, बोकारो में तीन चुनावी सभा को संबोधित किया. ऐसा लग रहा कल्पना अपने पूरे फार्म में है और ईंडी गठबंधन के सीट शेयरिंग प्रत्याशियों की घोषणा की प्रतीक्षा नहीं करना चाहती.बताते चलें कि इंडिया गठबंधन में अब भी सीट शेयरिंग पर कई पेंच फंसे हुए हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहें है कि ईंडिया गठबंधन से राजद और माले टूट सकतें हैं.