नई दिल्ली : पंजाब और हरियाणा के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं. किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर रोक लिया गया है. वहीं शंभू वसिंघु बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

पुलिसकर्मियों पर भारी पथराव

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर भारी पथराव भी किया. इसके बावजूद पुलिस द्वारा धैर्य और संयम का परिचय देते हुए वाटर कैनन, अश्रु गैस तथा हल्के बल का इस्तेमाल कर कानून व्यवस्था बनाए रखी गई. पथराव के दौरान 24 पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं. इन पुलिसकर्मियों में 15 (डीएसपी और अन्य रैंक) शम्भू बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान घायल हुए जबकि 9 पुलिसकर्मी दाता सिंह बॉर्डर जींद में घायल हुए. इन पुलिसकर्मियों का नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में उपचार किया जा रहा है.

बता दें कि किसान संगठनों के दिल्ली कूच के आह्वान को लेकर मंगलवार को हजारों की तादाद में प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर-ट्राली और हथियारों से लैस होकर पंजाब से लगते शम्भू बॉर्डर (अम्बाला) और दाता सिंह बॉर्डर (खनौरी-जींद) में धारा-144 लागू होने के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया.

इसे भी पढ़ें: गिरिडीह पुलिस की आम जनता से अपील, सरस्वती पूजा में अफवाहों पर न दें ध्यान

Share.
Exit mobile version