रांची : झारखंड के लोकप्रिय नेता शहीद तिलेश्वर साहू के बलिदान दिवस पर आजसू पार्टी केंद्रीय कार्यालय में उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान केंद्रीय कार्यालय सचिव आशुतोष गोस्वामी ने उन्हें याद करते हुए कहा कि तिलेश्वर साहू पार्टी जुझारू नेता थे. उन्होंने अपनी आखिरी सांस तक गरीबों, वंचितों और शोषितों की आवाज बुलंद की.
उनके जीवन से हमें राज्यवासियों की निःस्वार्थ सेवा करने की प्रेरणा मिलती है. मौके पर रांची महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिन्हा ने कहा कि तिलेश्वर जी की निर्मम हत्या ने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया था. आज भले वो जीवित नहीं हैं लेकिन उनके विचार तथा लोगों की सेवा करने की उनकी सोच सदैव जीवित रहेंगे और हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे.
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से महानगर उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह, गौतम सिंह, सतेंद्र सिंह, राहुल तिवारी, अभिषेक शुक्ला, बीएस महतो, विशाल कुमार यादव, राहुल कुमार, रोहित चौधरी, मनजीत कुमार, अभिषेक साहू, विशाल कुमार यादव, विशाल कुमार गुप्ता, गुंचा कमर, निष्ठा अंशु, रूफी प्रवीण, दीपक भोक्ता, अनुज कुमार, सुधांशु कुमार, सचिन सिंह, सौरभ कुमार राम, विकी शर्मा, प्रियांशु शर्मा, विकाश कुमार, अनीश कुमार, कुणाल कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे.