रांची: धनतेरस व दीपावली को लेकर बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इसको लेकर जिला पुलिस भी अलर्ट है. पुलिस की टीम दिनभर बाजारों में घूमकर संदिग्धों पर नजर रख रही है. इधर, मंगलवार को वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर, बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर, बीएसएफ के जवान, टाईगर मोबाइर और पीसीआर समेत सुरक्षा बल के साथ बाजार में पैदल भ्रमण कर व्यवस्था को देख रहे हैं. साथ ही लोगों को त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील कर रहे हैं. वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि दीपावली को लेकर सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसे लेकर एक टीम भी तैयार की गई है जो साकची और बिष्टुपुर जैसे बाजार में लगातार गश्त करेगी. इसके अलावा टाइगर मोबाइल के जवान और पीसीआर वाहन भी मुस्तैद रहेगी. बाइक पेट्रोलिंग को भी बढ़ा दिया गया है. उन्होंने लोगों को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं भी दी.

 

Share.
Exit mobile version