जमशेदपुर: जमशेदपुर में नए साल का स्वागत करने के लिए जिला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है. शनिवार को ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग और सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने जिला बल के साथ जुबली पार्क में पैदल मार्च किया. इस दौरान डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर, प्रशिक्षु डीएसपी सन्नी वर्धन, बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर, साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
जुबली पार्क में पैदल मार्च
पैदल मार्च साकची के बागे जमशेद चौक से शुरू होकर जुबली पार्क के गेट नंबर तीन, गेट नंबर एक और से होते हुए गेट नंबर दो पर समाप्त हुई. मार्च के दौरान ग्रामीण एसपी का श्वान भी उनके साथ नजर आया, जो सुरक्षा व्यवस्था का अनोखा दृश्य पेश कर रहा था.
सूर्य मंदिर और पीएम मॉल का भी निरीक्षण
इसके अलावा पुलिस ने सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर और बिष्टुपुर के पीएम मॉल का भी निरीक्षण किया. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि बीते साल 1.65 लाख से भी ज्यादा लोग पीएम मॉल पहुंचे थे. इसे लेकर भी मॉल में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया. वहीं सीसीआर परिसर का भी निरीक्षण किया गया. नए साल में किस तरह शहर में लगे सीसीटीवी से नजर रखी जा सके इसे भी देखा गया.
सादे लिबास में तैनात रहेगी पुलिस
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि नए साल पर पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होती है. जमशेदपुर और आसपास के पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. इन क्षेत्रों में सादे लिबास में भी पुलिस मौजूद रहेगी, ताकि हुड़दंगियों और नशा करने वालों पर नजर रखी जा सके.