बोकारो: जिले के चंदनकियारी स्थित चंडीपुर मैदान में 10 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐतिहासिक सभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में 10 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित होंगे. भाजपा नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लाखों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री को सुनने के लिए इस सभा में भाग लेंगे. अमर बाउरी ने कहा, “यह पहला मौका है जब बोकारो, धनबाद और गिरिडीह के विधानसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यहां के लोग लंबे समय से इस अवसर का इंतजार कर रहे थे.” उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10 बजे चंदनकियारी पहुंच जाएंगे और सेना के विशेष विमान से रांची से बोकारो के लिए उड़ान भरेंगे.

इस आयोजन के मद्देनजर सुरक्षा इंतजामों को लेकर विशेष तैयारी की गई है. सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा रिहर्सल किया गया है. चंडीपुर मैदान में लाखों लोगों की उपस्थिति के कारण पुलिस और सुरक्षाबलों की ओर से अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.

Share.
Exit mobile version