रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का मतदान संपन्न हो चुका है, और अब मतगणना की तैयारियां जोरों पर हैं. राजधानी रांची समेत राज्य के सभी जिलों में मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. रांची के पंडरा बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है.
रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के अनुसार, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा चुनाव आयोग द्वारा तय एसओपी के तहत की जा रही है. इनर मोस्ट कॉरिडोर की सुरक्षा केंद्रीय बलों के जिम्मे है, जहां केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश मिलेगा. मिडिल कॉरिडोर की सुरक्षा झारखंड पुलिस की ईको कंपनी संभाल रही है, जबकि आउटर कॉरिडोर पर जिला पुलिस तैनात है. स्ट्रांग रूम के भीतर और बाहर 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. बाहरी हिस्सों में पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग सुनिश्चित की गई है. मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए अधिकारियों को तीन स्तरों पर हस्ताक्षर करने होंगे.
रांची के पंडरा बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल पर 500 से अधिक सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों की तैनाती की गई है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा सुरक्षा तैयारियों की खुद निगरानी कर रहे हैं. मतगणना स्थल पर बने कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी. मतगणना शुरू होने से लेकर जीत का सर्टिफिकेट जारी होने तक यह कंट्रोल रूम सक्रिय रहेगा.
एसएसपी ने बताया कि पोस्टल बैलेट की गिनती सुबह 8:30-9:00 बजे तक पूरी हो सकती है और शुरुआती रुझान आना शुरू हो जाएगा. जीत-हार के बाद किसी भी तरह के उपद्रव को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाएगी. बता दें कि पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग काउंटिंग टेबल बनाए गए हैं. पुलिस प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरी हो.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.